KhabarSamachar24

इंडिया ने बांग्लादेश पर बनायीं मजबूत पकड़ , बुमराह ने ढाया कहर ।

भारत और बांग्लादेश के बीच में चल रहे हैं दो मैच  की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई के स्टेडियम में शुरू हुआ था।खेल के पहले दिन अश्विन ने शानदार पारी  से इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर  तक पहुंचा दिया . मुकाबले में दूसरे दिन खेलने उतरी टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 376 रन पर ऑल आउट हो गया ,जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर ही अलाउड हो गई और इस तरह भारत ने बांग्लादेश पर पहली पारी में 227 रन की बढ़त बना ली है ।

 

 

कैसी रही बांग्लादेश की पहली पारी ।

टीम इंडिया के 376 रनों का पीछा करने उतरी टीम बांग्लादेश कुछ अच्छा नहीं कर पाई और उसकी पूरी टीम एक 149 रनों पर ही से मत गए  उनके ओर से सबसे ज्यादा रन सकीबुल हसन ने बनाया . शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की ओर से 32 रन  का योगदान दिया बांग्लादेश की पहली पारी की शुरुआत ख़राब  रही .उनके शुरुआती पांच विकेट 40 रनों के अंदर ही गिर गए वहीं भारत की ओर से बुमराह नेअपनी चमत्कारी गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 4 विकेट झटका . बुमराह के अलावा आकाशदीप रविंद्र  जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए . भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आकाशदीप अपने हैट्रिक से चूक गए , उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी के नवे ओवर में लगातार दो गेंदों  पर दो विकेट लिए जिसमें जाकिर हसन और मोमिनुल हक का विकेट शामिल है . बांग्लादेश कि जब 40 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे ,इसके बाद शाकिब अल हसन और लैटिन दास के बीच में 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई उसके बाद लिटन दास जडेजा के गेट पर कैच आउट हो गए और धीरे-धीरे बांग्लादेश के टीम 149 रनों पर ही ऑल आउट हो गई  .

कैसा रहा टीम इंडिया का दूसरा दिन ।

भारत की ओर से अश्विन 113 और रविंद्र जडेजा ने 86 रणों की शानदार पारी खेली वहीं बांग्लादेश की तरफ से  24 साल के हसन महमूद ने पांच विकेट लेकर कीर्तिमान रचा । मैच के दूसरे दिन जडेजा ने 86 रनों से आगे अपनी पारी आगे बढ़ाने की कोशिश की मगर वह सफल न हो सके और तस्कीन अहमद की गेट पर लिटन दास को कैच थमा  बैठे , तब इंडिया का स्कोर हो गया 343 रन पर 7 विकेट .जडेजा और अश्विन के बीच लगभग 200 रनों की पार्टनरशिप हुई एक तरीके से कहा जाए तो जडेजा टेस्ट करियर का पांचवा शतक लगाने से चूक गए . जडेजा के बाद आकाशदीप ने मोर्चा संभाला आकाशदीप ने कुछ अच्छे शॉट खेल मगर स्कोरबोर्ड   में सिर्फ 17 रनों का ही इजाफा करवा पाए और अब स्कोर हो चला था 367 पर 8 विकेट .इसके बाद अश्विन 113 रन बनाकर आउट हो गए और कुछ दिन बाद जसप्रीत बुमराह भी 7 रन बनाकर आउट हो गया इस तरह पूरी भारतीय टीम 376 रनों पर ऑल आउट हो गई । बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 5 विकेट लिएसाथ ही साथ तस्कीन  अहमद ने तीन विकेट लिए वही मेहंदी हसन और नाहिद राणा को एक-एक विकेट मिले ।

घरेलू जमीन परभारतने बनाया बेहतरीन रिकॉर्ड ।

साल 2012 से टीम इंडिया घरेलू जमीन पर शानदार परफॉर्म कर रहा है .साल 2012 के बाद टीम इंडिया ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा। 2012 से लेकर अब तक करीब करीब 17 टेस्ट माचो का सीरीज भारत में हो चुका है जिसमें टीम इंडिया अभी तकआप पराजित रही है।

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज। 

 

 

 

 

 

Exit mobile version